Home » हिमाचल से दिल्ली पहुंचेगा पानी, हरियाणा नहीं अटकाएगा रोड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
Himachal Pradesh India News New Delhi

हिमाचल से दिल्ली पहुंचेगा पानी, हरियाणा नहीं अटकाएगा रोड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

देश की राजधानी दिल्ली गर्मी के साथ ही जलसंकट का डबल टॉर्चर झेल रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पानी की राह बना दी है और दिल्ली के लिए राहत का रास्ता बना दिया है..अगर सब कुछ सुनियोजित हुआ तो गर्मी की मार से त्रस्त और प्यासी दिल्ली तक हिमाचल से आने वाला पानी रविवार रात तक पहुंचने के आसार हैं..आपको बता दे की दिल्ली में पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश पारित किया है.. इसके तहत हिमाचल प्रदेश शुक्रवार से 137 क्यूसेक पानी पूरे महीने दिल्ली के लिए छोड़ेगा हरियाणा उसमें कोई रोड़ा नहीं अटकाएगा.