Home » कर्नाटक में मुस्लिम कोटा पर सियासत गरम
India News Karnataka

कर्नाटक में मुस्लिम कोटा पर सियासत गरम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की OBC सूची में मुस्लिम समुदाय को शामिल किए जाने पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सिद्धारमैया सरकार के फैसले की निंदा की है..रिकॉर्ड बताते हैं कि यह आरक्षण पहली बार 1995 में HD देवेगौड़ा सरकार ने ही कर्नाटक में मुसलमानों के लिए पहली बार कोटा लागू किया था..दिलचस्प बात यह है कि देवगौड़ा की जद अब बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की सहयोगी है..आपको बता दे कि मध्य प्रदेश की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस को ‘OBC समुदाय का सबसे बड़ा दुश्मन’ करार दिया और कहा, एक बार फिर कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से ओबीसी के साथ सभी मुस्लिम जातियों को शामिल करके कर्नाटक में धार्मिक आधार पर आरक्षण दिया है. इस कदम से ओबीसी समुदाय को आरक्षण के एक महत्वपूर्ण हिस्से से वंचित कर दिया गया है..विवाद बढ़ा तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, यह दावा करना कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों से मुसलमानों का आरक्षण ट्रांसफर कर दिया,एक सरासर झूठ है. उन्होंने यह भी सवाल किया की क्या पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा अभी भी मुसलमानों के लिए कोटा के अपने समर्थन पर कायम हैं या नरेंद्र मोदी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.