देशभर में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी वीरता को सलाम किया गया।
मुख्य समारोह द्रास, कारगिल में आयोजित किया गया, जहां रक्षा मंत्री, उच्च सैन्य अधिकारी, और कारगिल युद्ध के वीर जवानों के परिवारजन शामिल हुए। इस अवसर पर सेना ने अपने शहीद साथियों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी बहादुरी के किस्से सुनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को कारगिल युद्ध में सेना की बहादुरी की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने जिस साहस और शौर्य के साथ देश की रक्षा की, वह हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें युद्ध से संबंधित घटनाओं और वीर जवानों की कहानियों को प्रदर्शित किया गया। पूरे देश में इस दिन को गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया, और हर भारतीय ने अपने वीर सैनिकों की कुर्बानी को नमन किया।
Add Comment