उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां MI-17 चॉपर एक खराब हेलिकॉप्टर को रस्सी से लटकाकर ठीक कराने ले जा रहा था, लेकिन अचानक रस्सी टूटने से से खराब पड़ा क्रिस्टल हेलिकॉप्टर केदारनाथ की पहाड़ियों से टकराते हुए नदी में गिर गया। क्रिस्टल हेलीकॉप्टर गिरता हुआ देख लोगों में हड़कंप मच गया, राहत की बात यह रही कि उस समय चॉपर में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि इस क्षतिग्रस्त हेलीकाप्टर के सभी जरूरी पार्ट पहले ही निकाल दिए गए थे। जिला पयर्टन अधिकारी ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार को MI-17 विमान की मदद से हेलीकाप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था।
केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा
4 months ago
50 Views
1 Min Read
Add Comment