Home » केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में मोबाइल फोन के उपयोग पर लगा प्रतिबंध
India News Uttarakhand

केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में मोबाइल फोन के उपयोग पर लगा प्रतिबंध

अगर आप भी देवभूमि उत्तराखंड के चारों धाम यानी केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है …. उत्तराखंड सरकार ने इन चारों धाम के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है, क्योंकि इससे यात्रियों के लिए बनाई गई व्यवस्था में दिक्कत हो रही थी। उत्तराखंड सरकार की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बारे में बयान भी जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही चार धाम यात्रा पर आने की सलाह दी है, ऐसा न करने पर उन श्रद्धालुओं को रास्ते से ही लौटा दिया जाएगा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में दिशा -निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।