Home » चलती बस में डॉक्टर्स ने महिला की कराई डिलीवरी
India News Kerala

चलती बस में डॉक्टर्स ने महिला की कराई डिलीवरी

एक महिला का प्रेगनेंसी पीरियड उसकी जीवन का सबसे अहम और खुशी वाला पल होता है, लेकिन ये पल तब परेशानी का सबब बन जाता है जब बच्चे की डिलीवरी अस्पताल की जगह बस या कहीं और हो जाए…. वैसे तो आपने कई बार ये सुना होगा कि किसी महिला ने प्रसव पीड़ा के बाद ट्रेन या हवाई जहाज में बच्चे को जन्म दिया. इसी कड़ी में एक खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जो एक बच्चे के जन्म से जुड़ा हुआ है. हालांकि, इस बार बच्चे का जन्म किसी हवाई जहाज या ट्रेन में नहीं, बल्कि एक बस के अंदर हुआ है. जी हां आपने बिल्कुल ठीक सुना है. इस समय हम जिस खबर की बात कर रहे हैं वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद आप भी OMG बोलने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. तो सबसे पहले इस वीडियो को देखिए ये वीडियो केरल के त्रिशूर का बताया जा रहा है.