जम्मू को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की सरपरस्ती में आईएसआई ने ‘फाल्कन 50 प्लान’ बनाया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस ग्रुप के 50 आतंकियों में लश्कर और जैश के आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों ने बीते कुछ महीनों में जम्मू सेक्टर के जरिए भारत में घुसपैठ की है…आईएसआई की खास ट्रेनिंग से तैयार हुए इस फाल्कन 50 स्क्वाड ग्रुप को खास तौर पर स्नाइपर अटैक के लिए तैयार किया गया है… बात दें की जम्मू में पिछले चार दिनों में भारतीय सुरक्षा बलों पर चार बड़े आतंकी हमले इसी तरीके से आतंकियों ने घात लगाकर किए हैं… खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, फाल्कन 50 स्क्वाड ग्रुप के इन आतंकियों की ट्रेनिंग PoK के टेरर कैंप में की गई है. एजेंसियों का यह भी मानना है कि देश में जिस वक्त आम चुनाव चल रहे थे, उसी वक्त इस ग्रुप को तैयार किया गया और भारत में इसकी घुसपैठ धीरे-धीरे कराई गई…. आम चुनाव में जब उनके मंसूबे नाकामयाब हो गए तब उन्होंने चुनाव के बाद यह चोरी छिपे हमले का हथकंडा अपनाया और सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहे हैं
जम्मू को निशाना बनाने के लिए क्या है पाकिस्तान का ‘फाल्कन 50 प्लान’
6 months ago
84 Views
1 Min Read
Add Comment