राजधानी दिल्ली में पानी का संकट दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर 12 जूनको सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई … शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए हलफनामा दाखिल करने को कहा हैं. इस मामले को जस्टिस प्रशांत कुमार की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय बेंच सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में अदालत ने याचिका में खामियों को सुधारने के लिए कहा था….सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में टैंकर माफिया हैं और दिल्ली सरकार कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है. आप अगर कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो हम दिल्ली पुलिस को जिम्मेदारी सौंपे. अदालत ने सरकार से पूछा आखिर आपने क्या कदम उठाए हैं? दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हमने कदम उठाए हैं और अगर पुलिस भी एक्शन ले तो हमें खुशी होगी
दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार ‘कहाँ जल्द एक्शन लें नहीं तो’
6 months ago
62 Views
1 Min Read
Add Comment