महिला पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं..अदालत ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट को पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने से जुड़े आपराधिक मामले में कार्रवाई के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं..बता दे की आरोप तय करने के साथ किन धाराओं के तहत एक्शन लिया जाएगा, ये भी तय कर दिया है..दो महिलाओं के आरोप पर उनके खिलाफ धारा 506 के तहत भी आरोप तय किये गये हैं। जबकि कोर्ट ने बृज भूषण को छठे पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से बरी कर दिया है, वहीं कोर्ट ने मामले में दूसरे आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ भी एक महिला के आरोप पर IPC की धारा 506 के तहत आरोप तय कर दिए हैं, जबकि अन्य सभी आरोपों से बरी कर दिया है मामले की अगले सुनवाई कोर्ट ने 21 मई को तय की है।
बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, आरोप तय
11 months ago
104 Views
1 Min Read

Add Comment