Home » भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में शामिल
India News

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में शामिल

वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के सबसे तेज गति से बढ़ने का अनुमान जताया है. वर्ल्ड बैंक ने 11 जून को वित्त वर्ष 2025 में भारत के लिए अपने Gross Domestic Production यानी GDP में 6.6% की बढ़ोतरी का अनुमान बरकरार रखा है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, इस दौरान मैन्युफैंक्चरिंग और रियल एस्टेट में ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी…. इसी साल अप्रैल में विश्व बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए भारत की GDP दर की वृद्धि का अनुमान 20 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 6.6% कर दिया था. ग्लोबल एजेंसी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा. हालांकि, भारत के अर्थव्यवस्था के विस्तार की रफ्तार मध्यम रहने की उम्मीद है.