उत्तरी सिक्किम एक बार फिर से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में गया है। बुधवार सुबह से जारी बारिश के चलते बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई बारिश से भारी तबाही हुई है। सड़क ढहने से कई पर्यटक फंस गए हैं। तिस्ता नदी में जल बढ़ने से आसपास के घर ताश की पत्तों की तरह ढह गए। एसपी ने बताया मंगन से दरम्यानी रात की भारी बारिश के कारण संपत्ति की क्षति, जानमाल की हानि और लापता होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। बताते चलें की सिक्किम के मंगन में भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत, पांच लापता और मकान क्षतिग्रस्त हो गये….सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम और बंगाल के पहाड़ी जिले भारी बारिश से जलमग्न हो गए। कलिम्पोंग तीस्ता बाज़ार बाढ़ में डूब गया है। एक के बाद एक घर ताश के पत्तों की तरह बह गए। सिक्किम में भारी बारिश के कारण तीस्ता का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाके हों या मैदानी इलाके का तीस्ता बैराज इलाका, कई शहर प्रभावित हैं। प्रशासन पहले से ही सतर्क है। राष्ट्रीय राजमार्ग 10, सिंगतम का शांतिनगर और गंगटोक पहले ही ध्वस्त हो चुका है। सिक्किम जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 10 सोमवार रात से अवरुद्ध है। यंगून का माजुआ गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। कई पर्यटक फंस गए हैं।
सिक्किम में भारी बारिश से मची तबाही
10 months ago
136 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
Preksha
Posts
Recent Posts
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने वाले जगदीप धनखड़ पर कपिल सिब्बल का पलटवार
- वक्फ पर ममता का भयंकर ऐलान खेला शुरू, जनता का ये जवाब सुन नींद उड़ जाएगी …
- मोदी के पंचर वाले बयान पर भयंकर बवाल, लोगों ने भरी धूप में पीएम को ये क्या कह डाला
- श्रीमद्भागवगीता को लेकर पीएम मोदी ने किया विशेष ट्वीट
- फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे आर माधवन और अक्षय कुमार
Add Comment