Home » दुनिया की जरूरतों को पूरा करेगा भारत
India News Narendra Modi

दुनिया की जरूरतों को पूरा करेगा भारत

18thAsia-Pacific-Conference
18thAsia-Pacific-Conference

जर्मन बिजनेस 2024 के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, आज भारत लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, मांग और डेटा के चार मजबूत स्तंभों पर खड़ा है। प्रतिभा, प्रौद्योगिकी, नवाचार और बुनियादी ढांचा भारत के विकास के उपकरण हैं। इन सभी को ड्राइव करने वाली एक और बड़ी ताकत भारत में है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है। और वह बड़ी ताकत क्या है AI – एस्पिरेशनल इंडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की डबल शक्ति भारत में है। और एस्पिरेशनल इंडिया को हमारा यूथ ड्राइव कर रहा है, इसलिए आज भारत देश अपने यूथ की स्किल्स और टेक्नोलॉजी के लोकतंत्रीकरण पर फोकस कर रहा है। बीती सदी में डेवलपमेंट को मुख्यता नेचुरल रिसोर्सेज ने ही गति दी थी। भारत आज दुनिया के भविष्य की जरूरतों के लिए काम कर रहा है।