Home » ऐसा पंजाब मॉडल बनायेंगे, जिसे पूरा देश देखेगा
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad Arvind Kejriwal India News Manipur Politics Punjab

ऐसा पंजाब मॉडल बनायेंगे, जिसे पूरा देश देखेगा

AAM AADMI PARTY
AAM AADMI PARTY

दिल्ली के कपूरथला हाउस में मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान , राज्यों के आप विधायको और सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल ने बैठक की है । केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य में बढ़ते आंतरिक असंतोष के बीच बुलाई है । वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कपूरथला हाउस में हुई मीटिंग को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा , कि आप पार्टी की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पंजाब के नेताओं को धन्यवाद दिया है । पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत सारे काम कर रही है । चाहे वह बिजली के क्षेत्र में हो , शिक्षा या स्वास्थ के क्षेत्र में हो । हमें इन कार्यों को और गति देनी होगी । हमें इन क्षेत्रों में और सुधार करेंगे । हम ऐसा पंजाब मॉडल बनायेंगे जिसे पूरा देश देखेगा ।

AAM AADMI PARTY