साइबर क्राइम ब्रांच अहमदाबाद ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार ताइवान के नागरिक भी शामिल हैं। यह गिरोह लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगता था। पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे और फिर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। आरोपियों ने बताया कि 500 करोड़ रूपये ताइवान और चीन भी भेजे गए। यह घटना तब सामने आई जब एक बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग खुद को ट्राई, सीबीआई और साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर उन्हें डरा रहे थे। ये अपराधी उन पर आरोप लगा रहे थे कि उनके बैंक अकाउंट से अवैध लेनदेन हो रहा है।
सीबीआई बता कर 500 करोड़ रुपये की ठगी
2 months ago
36 Views
1 Min Read
Add Comment