Home » सीबीआई बता कर 500 करोड़ रुपये की ठगी
Cyber-crime India News

सीबीआई बता कर 500 करोड़ रुपये की ठगी

AhemdabadNews-Cybercrime
AhemdabadNews-Cybercrime

साइबर क्राइम ब्रांच अहमदाबाद ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चार ताइवान के नागरिक भी शामिल हैं। यह गिरोह लोगों को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर ठगता था। पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे और फिर उनसे मोटी रकम ऐंठते थे। आरोपियों ने बताया कि 500 करोड़ रूपये ताइवान और चीन भी भेजे गए। यह घटना तब सामने आई जब एक बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग खुद को ट्राई, सीबीआई और साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताकर उन्हें डरा रहे थे। ये अपराधी उन पर आरोप लगा रहे थे कि उनके बैंक अकाउंट से अवैध लेनदेन हो रहा है।

AhemdabadNews-Cybercrime