Home » जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते….अखिलेश यादव
Allahabad Bahujan Samaj Party(BSP) Bharatiya Janata Party(BJP) Bhutan India News Lokshabha chunav Politics Samajwadi Party(SP) Uttar Pradesh

जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते….अखिलेश यादव

AKHILESH YADAV
AKHILESH YADAV

सीएम योगी के मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार , समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सदन में दिए मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर लिखा कि, दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाए जिससे लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजे , लेकिन जो खुद ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते उन्हें खुद ही अभी स्कूल जाने की जरूरत है, उत्तर प्रदेश विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है। बाकी भाजपा वालो से ये क्लास अपने आप भर जाएगी ।

AKHILESH YADAV