सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल अपराधियों को 24 घंटे तो क्या 24 मिनट में भी पकड़ सकती है लेकिन उन्हें बस ऊपर के आदेश का इंतजार है।
https://youtube.com/shorts/PW4IPyaxhWw
दरअसल, सपा सुप्रीमो की बेटी के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है। इतना ही नहीं उस पेज पर एक विवादित पोस्ट भी शेयर की गई है जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर है। इस पोस्ट पर नाराज़गी जताते हुए सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि, उनकी बेटी के नाम पर फर्जी पोस्ट की गई है। इससे उनका कोई लेना देना नहीं है, यह सिर्फ एक साज़िश है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि, हमारी नजर में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं जो आपत्तिजनक हैं। हमसे जुड़े लोग के मिलते जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग कर के समाज में अराजकता फैलाई जा रही है।
Add Comment