Home » शिव मंदिर पर खड़ी है अलीगढ़ जामा मस्जिद की दीवारें
India News Others Religious Uttar Pradesh

शिव मंदिर पर खड़ी है अलीगढ़ जामा मस्जिद की दीवारें

AligarhNews
AligarhNews

यूपी में मंदिर-मस्जिदों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले संभल हिंसा,फिर अमेठी और अब अलीगढ़ में एक मस्जिद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अलीगढ़ की जामा मस्जिद पर दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह पर मंदिर और बौद्ध स्तूप हुआ करता था। इसपर सामाजिक संगठन के नेता केशव गौतम ने अदालत में याचिका भी दाखिल कर दी है। उनका कहना है कि उन्होंने पुरातत्व विभाग से RTI के तहत जानकारी मांगी थी जिसमें पुरातत्व विभाग ने जामा मस्जिद के स्थान पर पूर्व में बौद्ध स्तूप, जैन मंदिर और शिव मंदिर होने की जानकारी दी है। सामाजिक संगठन ने कोर्ट में दायर की गई अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने अवैध दस्तावेज तैयार कर मंदिर तोड़कर वहां जामा मस्जिद बना दिया।

AligarhNews