Home » जब अमेरिका अवैध प्रवासियों पर कार्यवाही कर सकता है तो भारत क्यों नहीं?
America Bharatiya Janata Party(BJP) India News International News Politics Uttar Pradesh

जब अमेरिका अवैध प्रवासियों पर कार्यवाही कर सकता है तो भारत क्यों नहीं?

AMERICA
AMERICA

“सीमा हैदर और शेख हसीना को वापस भेजो” अवैध बंग्लादेशियों को बाहर फेंको, ऐसी ही कई तख्तियां लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आज जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर जिस तरह से वापस भेजा गया उस पर नया विवाद खड़ा हो गया है। सदन से लेकर सड़कों तक लोगों में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। संसद में विपक्ष के हंगामे के बाद अब जम्मू में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग की है, कि भारत को भी अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को जल्द से जल्द वापस उनके देश भेजना चाहिए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ‘सीमा हैदर को वापस भेजो’, ‘शेख हसीना को वापस भेजो’ और ‘रोहिंग्या को वापस भेजो’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह अमेरिका ने भारतीयों प्रवासियों के साथ व्यवहार किया उसी तरह भारत को भी अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई कर सकता है तो भारत को भी इसी दिशा में कदम उठाने चाहिए। शिवसेना ने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों में अवैध प्रवासियों को बाहर भेजने के वादे किए जाते हैं, लेकिन आज तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

AMERICA