Home » अमेरिका से युद्ध के लिए हम तैयार
Allahabad America India News International News North America Politics South America

अमेरिका से युद्ध के लिए हम तैयार

AMERICA VS CHAINA
AMERICA VS CHAINA

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ प्लान का ऐलान करके पूरी दुनिया में व्यापार युद्ध छेड़ दिया है। ट्रंप के इस फैसले का करार जवाब देते हुए कनाडा ने अमेरिका के समानों पर 25 फीसदी और चीन ने 15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यहां तक कि चीन ने ये भी कह दिया है कि, अगर अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम अंत तक युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं, चाहे वो टैरिफ युद्ध हो या व्यापार युद्ध या फिर किसी और तरह का युद्ध हो। चीन ने आगे कहा कि, अब टैरिफ बढ़ाकर अमेरिका चीन पर दबाव डालने और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। ट्रंप ने हमारी मदद के बदले हमें सजा दी है, मगर चीन ऐसी धमकियों से नहीं डरता, हम पर दबाव और धमकी काम नहीं करेगी

AMERICA VS CHINA