आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री YS जगनमोहन रेड्डी के आवास के बाद अब ताडेपल्ली स्थित उनकी पार्टी YSRCP के केंद्रीय कार्यालय को शनिवार सुबह बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में बुलडोजर लेकर पहुंचे और देखते ही देखते पार्टी कार्यालय को ध्वस्त कर दिया। आपको बता दें कि राज्य की चंद्रबाबू सरकार पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है।…..वही अब चंद्रबाबू के इस एक्शन के बाद YSRCP ने कहा है कि TDP प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। यह कार्रवाई तब भी जारी रही जब YSRCP ने पिछले दिन उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। पार्टी ने अपनी याचिका में AP CRDA की प्रारंभिक कार्रवाई को चुनौती दी थी। अदालत ने किसी भी विध्वंस गतिविधि को रोकने का आदेश दिया था।”…. बताते चलें की पार्टी कार्यालय से पहले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के आवास लोटस पौंड से सटे फुटपाथ पर बुलडोजर चलाया था। दरअसल, यहां अवैध निर्माण किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने ही इस अवैध निर्माण की शिकायत की थी।….
एक्शन में आए चंद्रबाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी का केंद्रीय पार्टा कार्यालय ध्वस्त
5 months ago
70 Views
1 Min Read
Add Comment