आंध्र प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपनी गठबंधन सरकार पर भड़क गए। कल्याण ने निशाना साधते हुए राज्य की गृह मंत्री अनीता पर अक्षमता का आरोप लगाया है, साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा बनने की सलाह भी दी है और राज्य में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर सुधार नहीं होता है तो ये जिम्मेदारी भी मुझे उठानी पड़ेगी। आंध्र प्रदेश में शांति और सुरक्षा की स्थिति में कमी आई है और कानून व्यवस्था को योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में जिस तरह से संभाला जाता है, उसी तरह से संभाला जाना चाहिए। उन्होंने एक रैली में कहा, ‘मैं गृह मंत्री अनीता को भी चेतावनी दे रहा हूं, आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छी तरह से करें अन्यथा मुझे गृह विभाग भी संभालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ‘उन्होंने आगे कहा, ‘आपको योगी आदित्यनाथ जैसा बनना होगा, अन्यथा अपराधी नहीं बदलेंगे। इसलिए तय करें कि आप बदलेंगे या नहीं।’
अपराध रोकना है तो बनो सीएम योगी
5 months ago
182 Views
1 Min Read

Add Comment