Home » ओवैसी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics

ओवैसी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी खोटी

ASADUDDIN OWAISI
ASADUDDIN OWAISI

भारत सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर बौखलाए पाकिस्तान ने परमाणु बम की धमकी दी है। पाकिस्तान की इस हरकत पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS से कर दी है।



ओवैसी ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि, पाकिस्तान बार बार यह कहता है कि हमारे पास परमाणु बम हैं। तो उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी भी देश में जाकर निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से आकर हमारे भारत की सरजमीन पर हमला करना और मजहब पूछ कर किसी को गोली मारना कौन सा मजहब सिखाता है?तुम कौन से दीन की बात करते हो, तुम तो खवालिद से भी बदतर हो। पाकिस्तान की ये हरकत साबित करती है वो ISIS की विचारधारा पर आगे बढ़ रहा है।