असम में बाढ़ से हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं. गुरुवार को हालात और बिगड़ गए जिसमें एक और व्यक्ति की मौत हो गई…बाढ़ से राज्य के 19 जिलों में चार लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं… असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, उदलगुरी जिले के खैराबारी इलाके में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई…. इसके साथ ही, इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार, बाजाली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, दरांग, गोलपारा, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, नागांव, नलबाड़ी, सोनितपुर, दक्षिण सलमारा, तामुलपुर और उदलगुरी जिलों में चार लाख नौ हजार तीन सौ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है….
असम में बाढ़ हुई बेकाबू बिगड़े दिखे हालात
5 months ago
73 Views
1 Min Read
Add Comment