Home » असम में 48 घंटों से 300 फीट गहरी खदान में फंसे मजदूर
Accidents Assam India News Others

असम में 48 घंटों से 300 फीट गहरी खदान में फंसे मजदूर

AssamNews
AssamNews

असम में 300 फीट गहरी कोयला खदान में पिछले 48 घंटो से 9 मजदूर फंसे हुए हैं। दीमा हसाओ जिले की कोयला खदान में खुदाई करते वक्त खदान में अचानक पानी भरने लगा जिससे कुछ मजदूर उसी में फंस गए। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों का संयुक्त बचाव अभियान कोयला खदान में फंसे 9 लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। खदान में काम करने वाले एक खनिक ने बताया कि, 6 जनवरी को कोयला निकलते वक्त लोगों ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया बाहर निकलो, खदान में पानी भर रहा है। शोर सुन कर लगभग 30 से 35 लोग बाहर आ गए लेकिन 10-12 लोग अंदर ही फंस गए।

AssamNews