Home » औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाए सरकार
India News Maharashtra People Politics

औरंगजेब की कब्र पर शौचालय बनवाए सरकार

AURANGJEB
AURANGJEB

प्रसिद्ध लेखक मनोज मुंतशिर ने औरंगजेब की कब्र पर चल रहे विवाद पर उसे हटाने के बजाय उसके ऊपर शौचालय बनवाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, आज देश में एक आवाज उठ रही है कि महाराष्ट्र में बनी औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए। मगर मैं कहता हूं कि उसे हटाने के बजाय भारत सरकार उस पर शौचालय बनवाए। आखिर उस हत्यारे के लिए यूरिया और नमक तो हम सनातनी दान कर ही सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग ये कहते रहते हैं कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है, बड़ी विनम्रता से मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान हमारे बाप का था और आज भी है।

AURANGJEB