Home » विभाजन के सख़्त खिलाफ थे आंबेडकर
India News International News Pakistan People Politics Uttar Pradesh

विभाजन के सख़्त खिलाफ थे आंबेडकर

LUCKNOW
LUCKNOW

https://youtube.com/shorts/a2SBr3-m9sY

देशभर में आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। बाबासाहब को संविधान का जनक माना गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय में कई ऐसे नेता थे जो इस विभाजन के सख़्त खिलाफ थे जिसमें से बाबासाहेब आंबेडकर का भी एक बड़ा नाम है।

उन्होंने साफ कहा था कि, जब कनाडा और स्विट्जरलैंड जैसे बड़े देशों में लोग अलग अलग संस्कृतियों और परंपराओं के बावजूद भी एक साथ रहते हैं तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। भारत के लोग एक साथ एक ही जगह पर मिलजुलकर क्यों नहीं रह सकते। बाबासाहब ने अपनी किताब में लिखा था कि, यह मानते हुए कि हिंदू और मुसलमानों में अनेकों असमानताएं हैं, लेकिन यह भी सच है कि उनमें कई समानताएं भी हैं।