Home » हमें खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा भारत
Bangladesh China Debates India News International News Narendra Modi People Politics

हमें खत्म करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा भारत

MOHAMMAD YUNUS
MOHAMMAD YUNUS

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने अपनी सत्ता छीनने के डर से इस्तीफ़ा देने का ऐलान कर दिया है।

BANGLADESH

नेशनलिस्ट पार्टी समेत कई राजनीतिक दल उनसे नाखुश हैं और इन राजनीतिक दलों में सहमति न बन पाने के कारण मोहम्मद यूनुस को काम करना मुश्किल पड़ रहा है। उनका कहना है कि जब तक सभी दल एकजुट हो कर सहमति नहीं बना लेते वह काम नहीं कर पाएंगे। बांग्लादेश में जैसे हालात है उससे तो बेहतर है कि वह कहीं और जा कर बस जाएं। हालांकि बांग्लादेश की इस स्थिति का जिम्मेदार उन्होंने भारत को ठहराया है। जानकारी के मुताबिक एक मीटिंग के दौरान मोहम्मद यूनुस ने कहा कि, हम इस समय बहुत बड़े संकट में हैं जिसके पीछे भारत है। उसे यह बदलाव मंजूर नहीं है जो बांग्लादेश में हुए, भारत अपना वर्चस्व चाहता है। उन्होंने आगे कहा कि, अगर संभव हुआ तो भारत एक दिन हमें खत्म कर देगा और इसके लिए वह एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगा हुआ है।