Home » बर्क के मकान पर चलेगा बुल्डोजर
Bahujan Samaj Party(BSP) India News People Politics Samajwadi Party(SP) Supreme court Uttar Pradesh

बर्क के मकान पर चलेगा बुल्डोजर

BARK
BARK

बर्क के मकान पर कोर्ट का फैसला, मकान पर चल सकता है बुल्डोजर , यूपी की संभल सीट से समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुसीबतें बढ़ती जा रही है, दरअसल…बगैर नक्शा पास कराए मकान बनाने के मामले में सांसद बर्क पर कार्यवाही होना तय हो गई है,आपको बता दे कि, SDM डॉ वंदना मिश्रा का कहना है कि बर्क को अपना पक्ष और दस्तावेज दिखाने के लिए कई मौके दिए गए कई तारीखें दी गई, लेकिन हर बार उन्होंने कोर्ट् से सिर्फ समय मांगा और मांगे गए दस्तावेजों में से एक भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए दस्तावेज़ दिखाने के लिए बर्क को अगली तारीख 22 मार्च की दी गई है। इस तारीख को संसद बर्क ने अगर मकान के सभी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए तो मकान को ध्वस्त किया जा सकता है

https://youtube.com/shorts/c0Ye_2JRNIY

BARK