महाकुंभ की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है,भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इस दौरान भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक आज सीएम योगी के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और संगम में उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। सीएम योगी ने भूटान किंग के साथ डुबकी लगाते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सीएम योगी के साथ भूटान किंग भी भगवा रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। भूटान किंग ने महाकुंभ में स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अक्षय वट और लेटे हनुमान जी का दर्शन और पूजन भी किया। साथ ही मंदिर के पास बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर दोनों ने महाकुंभ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया। ऐसा माना जा रहा है कि भूटान नरेश का यह दौरा भारत और भूटान की मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
BHAJPA
Add Comment