Home » भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा,अब ट्रेनों में मिलेगी ATM की सुविधा
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News Lifestyle People Politics Travel Uttar Pradesh

भारतीय रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा,अब ट्रेनों में मिलेगी ATM की सुविधा

INDIAN RAILWAY
INDIAN RAILWAY

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब आप ट्रेन में सफर करते समय भी एटीएम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ट्रेन में सफर करते समय कोई इमरजेंसी हो या खाने पीने का सामान लेना हो, आपके पास कैश का होना जरूरी है। लेकिन कभी आप घर से निकलते वक्त कैश लेना भूल जाएं और ट्रेन में सफर के दौरान आपको जरूरत पड़े तब आप क्या करेंगे? आपकी इसी जरूरत का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे ने अपनी ट्रेनों में एटीएम सुविधा शुरू की है, जिससे यात्रियों को अपने सफर के दौरान नकदी की आवश्यकता पूरी करने में मदद मिलेगी।

कौन सी ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा?


भारतीय रेलवे ने अपनी कई प्रमुख ट्रेनों में एटीएम सुविधा शुरू की है। इनमें राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने सफर के दौरान आसानी से नकदी निकाल सकेंगे। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्रियों को अब ट्रेन में सफर करते समय नकदी की आवश्यकता पूरी करने के लिए स्टेशन पर उतरने की जरूरत नहीं होगी। इससे उनका समय बचेगा और वे अपने सफर का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, यह सुविधा उन यात्रियों के लिए भी उपयोगी होगी जो अपने साथ अधिक नकदी नहीं रखना चाहते हैं।

कैसे काम करेगी यह सुविधा?

भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठा रहा है। ट्रेन में लगाए गए एटीएम से यात्री अपने डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड का उपयोग करके नकदी निकाल सकेंगे। एटीएम से निकाली गई नकदी की सीमा बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी। यात्री अपने कार्ड का पिन नंबर डालकर नकदी निकाल सकेंगे और लेनदेन की पुष्टि करने के लिए अपने मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त करेंगे। बता दें कि, भारतीय रेलवे ने एटीएम सुविधा शुरू करने के अलावा, रेलवे ने वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे और साफ-सफाई जैसी सुविधाएं भी प्रदान की हैं। रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर प्रदान करना है।

Posts