बिहार के एक रेस्टोरेंट को क्वालिटी से समझौता करना पड़ गया महंगा 150रु की चिली पनीर के लिए लग गया 1.50 लाख का जुर्माना बिहार के दरबा थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र कुमार ने कुछ महीने पहले एक अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट से 150 रु का चिली पनीर ऑर्डर किया था लेकिन चिली पनीर खाने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जांच के दौरान पता चला कि उसकी तबियत खराब खाना खाने की वजह से बिगड़ी थी जिसके बाद जितेंद्र ने बिना देरी किए जिला उपभोक्ता आयोग में अपनी शिक़ायत दर्ज कराई। जांच और सुनवाई के बाद जब दोनों पक्षों को वहां बुलाया गया तो रेस्टोरेंट मालिक वहां नहीं पहुंचा जिसके बाद आयोग ने रेस्टोरेंट पर 1.लाख 50 हज़ार का जुर्माना लगाया और कहा कि अगर एक महीन में ये जुर्माना नहीं भरा गया तो इसपर कड़ी कार्यवाही होगी।
https://youtube.com/shorts/zfCZjIuJ81s
BIHAAR












Add Comment