Home » बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर भड़के तेजस्वी यादव
Ayodhya Bihar India News Politics Uttar Pradesh

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर भड़के तेजस्वी यादव

BIHARNEWS
BIHARNEWS

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय बजट 2025 पर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में बिहार के लिए कोई नई योजना या विशेष प्रावधान नहीं किया गया है सिर्फ पुरानी घोषणाओं को दोहराया गया है। तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देकर बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है और एक बार फिर से बिहार की जनता के साथ अन्याय किया है। आपको बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। इस दौरान इस बजट में सरकार ने बिहार में नए एयरपोर्ट, आईआईटी पटना में छात्रावास बनाने और मखाना किसानों के लिए बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। इस पर तेजस्वी यादव ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि ये बिहार को ठगने का काम किया गया है इन्हें बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देना चाहिए था।

BIHAARNEWS