Home » बिहार की बेटी ने किया कमाल, Google ने दिया 60 लाख का पैकेज
Bihar Career Tips Educational Jobs and Careear

बिहार की बेटी ने किया कमाल, Google ने दिया 60 लाख का पैकेज

Biharnews-AlankritaSakshi
Biharnews-AlankritaSakshi

अगर दिल में कुछ करने का जज्बा और हौसले बुलंद हो तो मंजिले खुद ही आपकी ओर खींची चली आती है , ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार की इस बेटी ने। आपको बता दें , बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली अलंकृता साक्षी को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी दी है, जिसके लिए गूगल कंपनी उन्हें 60 लाख का पैकेज भी देगी।

यह खबर सुनकर उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं। इससे पहले साक्षी अर्न्स्ट एंड यंग, बेंगलुरु की ​​विप्रो कंपनी और सैमसंग जैसी कंपनियों के साथ भी काम कर चुकी है। यहीं से काम करते हुए उन्होंने गूगल में जॉब के लिए अप्लाई किया था, और इंटरव्यू के बाद जॉब पाने में सफल रहीं। साक्षी ने अपनी कामयाबी सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर शेयर करते हुए लिखा, ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर चयनित हुई हूं ! मैं गूगल के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। मेरी इस नई जर्नी में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद”।

Biharnews-AlankritaSakshi