बिहार की नितीश सरकार द्वारा लागू किए गए शराबबंदी कानून की रक्षा की जिम्मेदारी जिन्हें सौंपी गई थी अब वही इसके भक्षक बनते दिख रहे हैं। जी हां आपने सही सुना, दरअसल बिहार के वैशाली ज़िले के एसपी हरकिशोर राय को गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली जिले के महुआ में तैनात ALTF 03 के आवास स्थल पर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसपी तड़के सुबह छापेमारी करने पहुंच गए जहां पुलिस ने एंटी लिकर टास्क फोर्स के दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को 32 लीटर देसी शराब और 500 एमएल विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर महुआ थाने को सौंप दिया। इन पुलिसकर्मियों पर शराब पीने ओर बेचने का आरोप है।
अब बिहार पुलिस ही बेच रही शराब
4 months ago
59 Views
1 Min Read

You may also like
Allahabad • Bharatiya Janata Party(BJP) • Bihar • Election Result • Elections • India News • People • Politics
चुनाव आते ही याद आइये बिहारी वोटर
4 days ago
Add Comment