Home » नैन सेंकने जा रहे हैं नीतीश कुमार
Bihar Politics

नैन सेंकने जा रहे हैं नीतीश कुमार

Biharnews-LaluYadav
Biharnews-LaluYadav

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही महिला संवाद करने के लिए यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा को लेकर बिहार में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इसी बीच उनकी इस यात्रा पर विपक्षी दल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने तंज कसा है। दरअसल, लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश की यात्रा पर कहा, “अच्छा है नीतीश कुमार जा रहे हैं, वो तो नैन सेंकने जा रहे हैं” इस पर नीतीश कुमार की पार्टी भड़क गई और फिर JDU पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए लालू यादव के इस बयान पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि लालू यादव कांग्रेस की तरफ आंख दिखाएं। नीतीश कुमार की ओर आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दी? सच तो ये है कि होटवार जेल में तो सिर्फ आपका शरीर था लेकिन आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई है।

Biharnews-LaluYadav

Posts