Home » अमित शाह को माफ़ी तो मांगनी ही पड़ेगी
Bihar

अमित शाह को माफ़ी तो मांगनी ही पड़ेगी

Biharnews-Manojjha
Biharnews-Manojjha

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने बीआर अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पूरे बयान को सुनें; यह अनुचित और अश्लील प्रकृति का है। बयान में कहा गया है, ‘अगर आपने उतना ही भगवान का नाम लिया होता जितना आप अंबेडकर का लेते हैं।” नाम, तुम्हें स्वर्ग प्राप्त होता।’ हमें स्वर्ग नहीं चाहिए, हम इस धरती को स्वर्ग बनाएंगे, समतामूलक समाज की स्थापना करना अंबेडकर साहब का सपना था, लेकिन वे उस सपने को साकार करने से कोसों दूर हैं, जो उनके मन में छिपा था, संघ की विचारधारा सामने आ गई है शब्द। सच्ची भावनाएँ प्रकट हो गई हैं। न केवल सदन से बल्कि पूरे देश से माफी माँगी जानी चाहिए।”

Biharnews-Manojjha