बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग बहुत दिनों ने चल रही है और एनडीए के कई नेताओं ने भी इस मांग का समर्थन किया था।
जब सोमवार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हुई तो जेडीयू नेता रामप्रीत मंडल ने सरकार से सवाल किया, क्या सरकार का आर्थिक विकास और औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य या अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा देने का विचार है? इसका जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बिहार स्पेशल क्राइटेरिया को लेकर फिट नहीं है ।
एनडीसी द्वारा कुछ राज्यों को योजना के लिए विशेष दर्जा दिया गया था उनकी विशेषताएं थीं, जिन पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत थी
Add Comment