जम्मू कश्मीर में हुई दुर्घटना के बाद पीएम मोदी आज बिहार पहुंचें। उन्होंने पंचायती राज दिवस के मौके पर बिहार के विकास से जुड़ी हजारों परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पहलगाम घटना पर गुस्साए लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करने से पहले वहां मौजूद सभी लोगों से पहलगाम घटना पर मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक जाहिर करने के लिए कुछ पल का मौन रखने को कहा।

इसके बाद पीएम मोदी ने ॐ शांति कहकर सभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि, जिन्होंने ये अपराध किया है, उन्हें इसकी सजा बहुत जल्द मिलेगी। जिसने भी ये साजिश रची थी उसे उसकी कल्पना से भी बढ़कर सजा मिलेगी। पीएम ने आगे कहा कि, देश की सुरक्षा और शांति विकास की जरूरी शर्त है। यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि देश की आत्मा पर किया गया है। इन अपराधियों की जो बची कूची जमीनें हैं उसे भी मिटाने का समय आ गया है।
Add Comment