ईद पर नहीं कटेगा बकरा, सेवइयां खा कर मनाए ईद, इस बार होली और रमज़ान की तरह ईद और नवरात्रि भी साथ में है जिसे लेकर दिल्ली के बीजेपी विधायक रविन्द्र सिंह नेगी , नीरजा बसोया , और विधायक करनैल सिंह ने नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि नवरात्रि में मंदिरों के आगे लोग मीट की दुकानें लगाते हैं जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है। रेजिडेंशियल इलाकों में मांस की दुकानें नहीं होना चाहिए। ये मीट वाले गुंडागर्दी करते हैं। हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं इसलिए वो भी हमारे धर्म का सम्मान करे और अपनी ईद सेवइयां खा कर मनाए बकरा खा कर नहीं।
https://youtube.com/shorts/L3jK9BmAsGs
BJP
Add Comment