Home » नमाज़ के लिए लगे होली पर दो घंटे का ब्रेक
Bharatiya Janata Party(BJP) India News People Politics Uttar Pradesh

नमाज़ के लिए लगे होली पर दो घंटे का ब्रेक

BJP SARKAR
BJP SARKAR

दरभंगा में जुम्मे की नमाज़ के लिए होली में दो घंटे का ब्रेक, मेयर अंजुम के ऐलान पर भड़के बीजेपी नेता, जैसे जैसे होली करीब आ रही है वैसे वैसे सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है, जुम्मे के दिन होली होने पर जहां देश के अलग अलग नेताओं के बयान ने बवाल मचा दिया है,वहीं बीजेपी के दो नेता अंजुम आरा और हरिभूषण ठाकुर एक दूसरे के सामने आ गए हैं। दरअसल…दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुम्मे की नमाज़ के समय को किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता ऐसे में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए। वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि , होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा , वो मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है , वो मेयर गजवा ए हिंद मानसिकता वाली महिला है। हम होली 1 मिनट भी रुकने नहीं देंगे।

BJP SARKAR