Home » क्या खुल सकेंगे भारतीयों के लिए कैलाश मानसरोवर मार्ग
China India News

क्या खुल सकेंगे भारतीयों के लिए कैलाश मानसरोवर मार्ग

पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बहुप्रतिक्षित बैठक बुधवार देर शाम कजान में संपन्न हुई। इस बैठक में भारत-चीन के बीच स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के साथ साथ पूर्वी लद्दाख स्थित एलएसी पर तनाव खत्म करने के लिए 21 अक्टूबर को हुए समझौते का स्वागत किया गया। मोदी ने कहा, सीमा पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पीएम मोदी व चिनफिंग ने सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच विशेष प्रतिनिधि स्तर की पांच वर्षों से स्थगित वार्ता फिर शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही यह फैसला भी हुआ कि सीमा पर अमन-शांति स्थापित करने और द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए भी विदेश मंत्रियों व दूसरे संबंधित अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू की जाएगी। इसमें कैलाश मानसरोवर को भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए फिर से खोले जाने पर भी बात होगी।

BRICSSummit2024-PMModi