Home » ऐसे टुच्चों की बात भारत नहीं सुनता
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News International News Jammu and Kashmir Pakistan Politics Uttar Pradesh

ऐसे टुच्चों की बात भारत नहीं सुनता

BRIJBHUSHAN SARAN SINGH
BRIJBHUSHAN SARAN SINGH

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर जहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का भी पाकिस्तान को लेकर एक भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा लिए गए सिंधु जल समझौता स्थगित करने के फैसले पर आतंकी सरगना हाफिज सईद के बयान पर तीखी टिप्पणी की है।



दरअसल…एक वायरल वीडियो में हाफिज सईद भारत सरकार को संबोधित करते हुए कहता है कि, तू पाकिस्तान का पानी रोकेगा, तू पाकिस्तान को तबाह करना चाहता है, अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांसे बंद करेंगे। इसी पर बृजभूषण शरण सिंह जब आज यूपी के सुल्तानपुर में एक वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ऐसे टुच्चों की बात भारत नहीं सुनता है, इनकी कोई हैसियत नहीं है, ये खुद छुपे छुपे से घूम रहे हैं, मोदी जी ने जो निर्णय लिया है, पूरा देश उनके साथ है।