Home » फिल्म छावा पर 100 करोड़ का मुकदमा दायर
Allahabad Bollywood Entertainment World India News Politics Uttar Pradesh

फिल्म छावा पर 100 करोड़ का मुकदमा दायर

CHAHVA
CHAHVA

फिल्म छावा को मिली मानहानि के मुकदमे की धमकी, 100करोड़ का मुकदमा दायर विक्की कौशल द्वारा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में अभिनीत फिल्म, छावा को देश के सभी हिस्सों से प्यार मिल रहा है,लेकिन मराठा योद्धाओं के गनोजी और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने इस फिल्म पर नाजराजगी जाहिर की है। दरअसल… फिल्म में दिखाया गया है कि छत्रपति संभाजी महाराज के सबसे करीबी लोग गणोजी और कान्होजी ने मुगल सम्राट औरंगजेब से हाथ मिला लिया और मराठा शासक को धोखा दिया ,जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। वहीं फिल्म रिलीज के बाद गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने निर्माताओं पर ऐतिहासिक तथ्यों की गलत व्याख्या करने का आरोप लगाते हुए उनपर 100करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है,साथ ही फिल्म में आवश्यक बदलाव करने को भी कहा है।

CHAHVA