Home » इस कांग्रेस नेता को मंदिर में माना गया “अछूत”
All India Trinamool Congress Bihar Congress India News Indian National Congress(INC) Nationalist Congress Party(NCP) People Politics Uttar Pradesh

इस कांग्रेस नेता को मंदिर में माना गया “अछूत”

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने जिस मंदिर में पूजा की, लोगों ने उसी मंदिर को गंगाजल से धो डाला। दरअसल, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार के अलग-अलग जिलों में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा पर हैं। इस दौरान मंगलवार शाम वो सहरसा जिले पहुंचें और बनगांव स्थित भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर में ही उन्होंने लोगों को संबोधित किया।

लेकिन संबोधन के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार के वहां से जाते ही पूरे मंदिर परिसर में गंगाजल का छिड़काव कर उस जगह को रगड़ रगड़कर धोया। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, क्या गैर बीजेपी समर्थकों को अब अछूत माना जाएगा। क्या सिर्फ RSS और BJP समर्थक ही धार्मिक लोग हैं।

CONGRESH