3 मंदिरों को तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम, रेखा गुप्ता के हस्तक्षेप से रुकी ध्वस्तिकरण की प्रक्रिया दिल्ली के पटपडगंज इलाके में 3 मंदिरों को तोड़ने के लिए दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी की टीम पहुंची थी, लेकिन भाजपा विधायक ने मौके पर पहुंच कर अपना विरोध जताया। आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद ग्रीन बेल्ट पर बने काली मंदिर,बद्रीनाथ मंदिर,और अमरनाथ मंदिर को तोड़ने के लिए गुरुवार सुबह 4:00 बजे डीडीए की टीम मयूर विहार फेज 2 पहुंची थी, मंदिरों पर बुल्डोजर चलना था। लेकिन तभी मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने अपना विरोध दर्ज कर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विधायक के अनुरोध का संज्ञान लेते हुए तत्काल डीडीए की टीम को रोककर कार्यवाही को स्थगित कराया।
https://youtube.com/shorts/hDxQ4yOmtHs
DELHI
Add Comment