दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब पार्टी के 15 पार्षदों ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक इन पार्षदों ने नया राजनीतिक मंच बनाने की भी घोषणा की है जिसका नाम “इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी” रखा गया है। पार्षदों ने बताया कि इस नए दल को हेमचंद गोयल के नेतृत्व में बनाया गया है जिसके लीडर मुकेश गोयल होंगे। पार्षदों ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए आम आदमी पार्टी पर नगर निगम को ठीक से न चला पाने का आरोप लगाया है। सत्ता में आने के बावजूद भी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा। उन्होंने आगे कहा कि, जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम सभी पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
Add Comment