AI दादी करेंगी अब स्कैमर्स का वक्त बर्बाद। डिजिटल फ्रॉड कॉल और स्कैमर्स से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश परेशान है। स्कैम कॉल के चलते डिजिटल अरेस्ट या फ्रॉड के मामले सामने आते रहते है। इनसे बचने के लिए टेलीकॉम कंपनी भी आए दिन कोई न कोई समाधान ढूंढती रहती हैं। ऐसे में ब्रिटेन की एक टेलीकॉम कंपनी ने स्कैमर्स से निपटने के लिए AI Daisy दादी को तैयार किया है। टेलीकॉम कंपनी O2 की ये AI दादी स्कैमर्स का वक्त बर्बाद करने और लोगों को ठगने से रोकने का काम करेंगी। Daisy दादी “स्कैमर्स को भगाओ” नामक एक अभियान का हिस्सा है जो कि बढ़ते स्कैम कॉल के लिए तैयार किया गया है। ये AI दादी इतनी स्मार्ट है कि ये आम व्यक्ति की तरह बिना रुके घंटों बात कर सकती है।
अब AI दादी रोकेंगी डिजिटल फ्रॉड
3 days ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment