Home » मिट्टी में मिल गईं म्यांमार बैंकॉक की इमारतें
India News International News

मिट्टी में मिल गईं म्यांमार बैंकॉक की इमारतें


म्यांमार में देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बीते शुक्रवार एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों ने म्यांमार समेत बैंकॉक और थाईलैंड में भारी तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक म्यांमार में अब तक 700 लोगों की मौत और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। वहीं बैंकॉक में तेज़ भूकंप के कारण बहुमंजिला इमारत गिरने से मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर फंसे हुए हैं।


आपको बता दें कि म्यांमार के इस मुश्किल समय में भारत ने सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत 15 टन से ज्यादा राहत सामग्री भेजी है। भारत के अलावा चीन, रूस और अमेरिका भी म्यांमार की मदद के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं।