Home » यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका
Important Days India News Lifestyle Others Politics Uttar Pradesh

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को लगा बड़ा झटका


यूपी में बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम, उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली दर को लेकर बहुवर्षीय वितरण टैरिफ विनियमावली लागू कर दी है। इसके मुताबिक बिजली मानकों में बढ़ोत्तरी की जाएगी जिससे बिजली कंपनियों को सलाना लगभग 4 हजार करोड़ रूपये का फायदा और बिजली उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा।



इस पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि, भले ही मानक बदल कर चोर दरवाजे से बिजली दरें बढ़ाने का रास्ता खोला गया हो, लेकिन उपभोक्ता परिषद इसे चुनौती देगा और बिजली दरें बढ़ने नहीं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब पांच साल में वैधानिक तरीके से बिजली दरें नहीं बढ़ने दी गईं तो आयोग ने नियम बदल कर बिजली दरें बढ़ाने का रास्ता खोल दिया है।