Home » FBI के नए डायरेक्टर बने भारतीय मूल के काश पटेल
Allahabad Entertainment World India News Politics Uttar Pradesh

FBI के नए डायरेक्टर बने भारतीय मूल के काश पटेल

FBI DIRECTOR
FBI DIRECTOR

भारतीय मूल के अमेरिकी काश पटेल की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिल गई है और वो संघीय जांच ब्यूरो FBI के डायरेक्टर बन गए हैं। आपको बता दें कि काश पटेल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी हैं और उन्हें ट्रंप का हनुमान भी कहा जाता है। अपनी नियुक्ति पर काश पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘FBI के नौवें डायरेक्टर के रूप में चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ट्रंप और अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को मुझ पर अटूट विश्वास और समर्थन देने के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने एक चेतावनी देते हुए लिखा कि, जो भी अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहेगा उसे हम छोड़ेंगे नहीं और इस धरती के कोने कोने तक पीछा करेंगे।

FBI DIRECTOR